scriptMP के इन शहरों से उड़ सकेंगे छोटे एयरक्राफ्ट, जानें कितना होगा किराया | air taxi for more cities to be start soon in Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

MP के इन शहरों से उड़ सकेंगे छोटे एयरक्राफ्ट, जानें कितना होगा किराया

मध्य प्रदेश में हवाई सफर को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख शहरों में छोटे एयरक्राफ्ट चलाने को कैबिनेट ने मंगलवार को हरी झंडी दे दी। इसके तहत जिलों की हवाई पट्टियों को निजी हाथों में दिया जाएगा।

भोपालNov 23, 2016 / 10:24 am

Anwar Khan

Indian airlines companies

Indian airlines companies


भोपाल। मध्य प्रदेश में हवाई सफर को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख शहरों में छोटे एयरक्राफ्ट चलाने को कैबिनेट ने मंगलवार को हरी झंडी दे दी। इसके तहत जिलों की हवाई पट्टियों को निजी हाथों में दिया जाएगा। इसके लिए ग्वालियर, जबलपुर, रीवा सहित जहां भी हवाई पट्टियां हैं वहां से छोटे विमान उड़ान भर सकेंगे। छोटे विमान पहले भोपाल और फिर इंदौर के लिए चलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में सिटी एविएशन पॉलिसी में रीजनल कनेक्टिविटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। 

इससे भोपाल और इंदौर की हवाई कनेक्टिविटी दूसरे शहरों से बढ़ सकेंगी, क्योंकि सबसे ज्यादा विमान इन्हीं दोनों शहरों के लिए चल सकेंगे। यह राज्य के भीतर हवाई सफर को बढ़ावा देने के लिए है। इसके लिए भारत सरकार, राज्य सरकार और भारतीय विमानपतन प्राधिकरण में पहले ही एमओयू हो चुका है। इसका अनुसमर्थन कैबिनेट में किया गया। 

MUST READ: PM मोदी के इस ड्रीम को सीएम शिवराज करेंगे MP में लागू


2500 रुपए होगा आधी सीटों का किराया 
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चलने वाले विमानों में न्यूनतम 9 व अधिकतम 40 सीटें हो सकती हैं। इन विमानों में शुरुआती 50 फीसदी सीटें ‘उड़ान’ किराए के तहत रिजर्व होंगी जिसका किराया 2500 रुपए होगा वहीं बाकी 50 फीसदी सीटें बाजार आधारित मूल्य के अनुसार होंगी। 


2 साल से बंद है एयर टैक्सी 
प्रदेश में पिछले दो सालों से एयर टैक्सी सेवा बंद है, जिसके कारण पर्यटकों को खासा परेशान होना पड़ता है। इससे पहले प्रदेश में वेंचुरा एयरकनेक्ट द्वारा प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा शहरों में हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही थी। वेंचुरा के साथ मप्र पर्यटन विकास निगम ने सितंबर 2011 को अनुबंध किया था जो सितंबर 2014 में समाप्त हो गया था। इसके बाद सुप्रीम एविएशन को टेंडर मिला लेकिन वह साल भर में संचालन नहीं कर पाया।

Hindi News / Bhopal / MP के इन शहरों से उड़ सकेंगे छोटे एयरक्राफ्ट, जानें कितना होगा किराया

ट्रेंडिंग वीडियो